जीवन का सार ......


"कविता ऐ मौत ",
तू ही जीवन का सार है!
तू ही जिंदगी के हर सुख की झंकार है.....
है निराकार, फ़िर भी महा विकराल...
नही तेरा कोई पारावार है!!

है शाश्वत सत्य ,
तू फ़िर भी घोर अन्धकार है!
है असीम शान्ति पुंज,
फ़िर भी कलह का प्रसार है!!

तू ही आदि,
तू ही अंत......
तू ही जिंदगी का आधार है!
ऐ मौत तू ही जीवन का सार है!!

.......एहसास!

कोई टिप्पणी नहीं:

धन्यवाद !

एहसासों के सागर मैं कुछ पल साथ रहने के लिए.....!!धन्यवाद!!
पुनः आपके आगमन की प्रतीक्षा मैं .......आपका एहसास!

विशेष : यहाँ प्रकाशित कवितायेँ व टिप्पणिया बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी व किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना या पुनः संपादित कर / काट छाँट कर प्रकाशित करना पूर्णतया वर्जित है!
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित 2008