जलाये रखते हैं, वफाओं के चिराग...
डर है कहीं,
देख कर राह मैं अँधेरा,
तेरी यादें,
रास्ता न भूल जाएं....
ये यादें जिन के सहारे,
जीने की तमन्ना,
लिए हैं हम,
हमराह वही,
गुमराह न छोड़ जाएं.....
है चाहत,
मेरी वफ़ा की कसम
तेरी यादों को,
सीने से लगाये हम,
तुझे न सही,
यादों मैं,
तेरी छाया को ही पा जाएं,
तेरी यादें,
रास्ता न भूल जाएं....
......एहसास!
1 टिप्पणी:
खूबसूरत ख्याल ...
एक टिप्पणी भेजें