एक बार कह दो.......!


क्यों हमे अपनाने से कतराते हो?
वो क्या है खूबी ? जो तुम हम में चाहते हो......
में भी औरों की तरह इश्वर की एक रचना हूँ.....
"तुम सबसे जुदा हो"!
कहकर क्यों हर बार अकेला छोड़ जाते हो?

मानता हूँ मेरे हाथ और जुबान दोनों...
ज्यादा बोलते हैं!
चाहते तो दिल को छूना पर,
हदों को छू जाएं, इतना बोलते हैं!
सही है, खामोश बुत की पूजा.....
जहाँ करता है!
पर उस बुत को भगवान् बताने वाले
"आराधना के शब्द" ही तो एहसास रचते हैं!
एक बार कह दो !
सदां के लिए खामोशी ओढ़ लेंगे....
चाहत तुम्हारी अराधना की है....
क्या हमे भी बुत बनाना चाहते हो?
क्यों हमे अपनाने से कतराते हो?..........वो क्या है खूबी?जो.........

मासूमियत को दिल में,
नादानी सीरत में....बसाए रहते हैं!
कोई दो पल साथ मुस्कुरा ले,
इसी लिए हर पल ठहाके लगाए रहते हैं.....
जानते हैं ये दुनिया समझदारों की है!
जहाँ पैसा है "भगवान्"
और भगवान् के "व्यापार" की भाषा....
ये मनीषी रचते हैं!
दुनिया हमे मूरख कह के हस्ती है.....
और हम हैं की.....इस हंसी में दुनिया बसाए रहते हैं!
एक बार कह दो!
होटों पर ही हंसी को दफना देंगे!
गुनाहगार तुम्हारे हैं तो,
क्या इस गुनाह की कीमत आंसुओं में चाहते हो?
क्यों हमे अपनाने से कतराते हो?..........वो क्या है खूबी?जो.........

दुनिया की हर चीज़, अलग नज़र से देखते हैं.....
नही जानते ये एहसास क्यों? और कैसे?
अपने जिगर में रखते हैं.....
हर पराये में अपनों को ढूँढते हैं...
और अपनों की आंखों में खुद को ढूँढते हैं!
जो पुरा कर सके,
अपनों के सभी अरमान...
अपनों का साथ पाने का हक़ वही रखते हैं!
यकीन मानो हर पल कोसा है खुद को....
की क्यों? इस जहाँ में हम
अपनी उपस्थिति रखते हैं.....
फिर भी ढेरों अरमान अपने दिल में रखते हैं!
एक बार कह दो!
सारे अरमानों के साथ इस दिल को भी" फंना" कर देंगे!
कम से कम एक आरजू तो
आपकी पूरी कर देंगे!
एहसास मासूम है गुनाहगार नहीं......
क्यों?
दूर जाकर इन्हें गुनाहगार ठहराना चाहते हो!
क्यों हमे अपनाने से कतराते हो?
वो क्या है खूबी ? जो तुम हम में चाहते हो......



......एहसास!

4 टिप्‍पणियां:

रश्मि प्रभा... ने कहा…

कितने खूबसूरत एहसास हैं
कैसे कोई ठहरायेगा गुनहगार



कौन करेगा हँसी दफ़न
कौन इतना खुदगर्ज़ होगा
कौन? कौन? भला कौन?

एहसास ने कहा…

Didi...dhanywaad
par dekhiye na
jab bhi uthte hain prashan...
to chh jaati hai har taraf chuppi..
ho jata hai har koyee maun...

iska jawaab dega kaun?

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

तुम्हारे कलम की हर कोशिश तुम्हारे साहित्य की दुनिया मैं सफलता की और एक कदम नजदीक पहुँचाती है ..........


west wishes
mukesh

mahek shree ने कहा…

बहुत खूब अल्फ़ाज नही तारीफ़ बयां करने के लिये - लाजबाब

धन्यवाद !

एहसासों के सागर मैं कुछ पल साथ रहने के लिए.....!!धन्यवाद!!
पुनः आपके आगमन की प्रतीक्षा मैं .......आपका एहसास!

विशेष : यहाँ प्रकाशित कवितायेँ व टिप्पणिया बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी व किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना या पुनः संपादित कर / काट छाँट कर प्रकाशित करना पूर्णतया वर्जित है!
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित 2008