ओ यारा! पल दो पल की जिन्दगी यूँ बीत जायेगी....
हाथ थाम ले, दो कदम साथ चल ले....
शायद जिंदगी की राह सरल हो जायेगी!
बढ़ा दिए हैं हाथ देख तेरी तरफ़ एहसास ने...
आ उतर जा "एहसास के सागर " मैं, एहसास की कद्र और बढ़ जायेगी!!
......एहसास!


" इस जमीन ने, उन् बद्मानो ने!
रात के उजालों मैं छलकते,

दर्द के पैमानों ने!

मेरे हंसीं ख्वाब जप्त किए हैं.....

होश के कद्रदानों, इन् हुस्न वालों ने!!

.......अनूप पाण्डेय ( एहसास का अन्नू )


-------------------------------------------------------------------------

मौन हुए जाते ये लब, यूँ आँख भर आयी !

ये दिल है दिल मासूम तेरा, क्यूँ इसने सज़ा पायी!

गर खुफ्फ़ जग का था तो, इश्कुए क्यूँ किया जालिम ...

ताबूत से रुक्सत हो रही रूह, तू नही आयी !

कैसी रुसवाई !!

एहसास!

धन्यवाद !

एहसासों के सागर मैं कुछ पल साथ रहने के लिए.....!!धन्यवाद!!
पुनः आपके आगमन की प्रतीक्षा मैं .......आपका एहसास!

विशेष : यहाँ प्रकाशित कवितायेँ व टिप्पणिया बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी व किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना या पुनः संपादित कर / काट छाँट कर प्रकाशित करना पूर्णतया वर्जित है!
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित 2008