घिर आना बदरा


चंचल चितवन की अर्थी पर,
चुपचाप खड़ा इन् रतियन मैं!
अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!


जग सोया है, दिल रोया है....
पर आए न आंसू नयनन मैं!
अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!


नंगे बदन की पहली बारिश,
वो आँगन, वो गलियन मैं!
वो साथी, वो सखा सहेली,
मचलती बुँदे अत्खेलिन मैं!!
आज यही बारिश की बूंदें,
आग लगाती तन-मन- मैं,
अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!



भीगी चपलता को जब ममता,


सिमटाए अपनी बाहिन मैं!


शब्दों मैं क्रोध, भावों मैं आशीष...


और मुकाये बातिन मैं


आज खड़ा फ़िर भी मैं भीगूँ!


पर छांव न ममता की तन-मन मैं!


अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!


हमजोली के संग हाथों मैं हाथ...


दिन-दिन भर भीगे बगियन मैं!


और वो कागज़ की कश्ती,


साथ बहाई निज- नदीयाँ मैं!


किस और ये बहता मैं चला......


नही पता इन् जीवन - धारन मैं!


अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!



हुआ बड़ा, निज- पाँव खड़ा...


फ़िर भी कितना लाचार खड़ा!


इन् मदमस्त बहारों मैं भी...


बूंदों से बचता तैयार खड़ा!


अपनी दशा पे रो सकूं...


अब रहे न आँसू इतने , इन् नयन-निकेतन मैं!


अब के सावन, घिर आना बदरा,
इन् पथराई अखियन मैं!!




.......एहसास!

मन की रानी


शब्दों की सेज पे.....

बैठा मैं कलम से पूंछूं!

एहसास के मन की रानी कौन?

इठलाके फ़िर सखीं यूँ बोली......

आ दिखा दूँ रानी, छोड़ के मौन!!



वो खिली-खीली, हंसती इठलाती...

पहली बसंत सी काया!

राज-कामदेव के काम मैं लिपटी...

जिसमे रती का रूप समाया!

ऐसा अप्रितम रूप धरे...

और दूजी होगी कौन?

इठलाके फ़िर सखीं यूँ बोली......
आ दिखा दूँ रानी, छोड़ के मौन!!



आभा चंद्र की से मुख दमका....

चन्द्रिका बनी माथे की बिंदीया!

नयनो मैं लज्जा के हिचकोले...

सुर्ख अधरों मैं मौन शरमाया!

वो चंद्र मुखी घूंघट मैं बैठी...

और दूजी होगी कौन.....?

इठलाके फ़िर सखी यूँ बोली...

आ दिखा दूँ रानी, छोड़ के मौन!!



.....एहसास!

फ़िर रुला गया



बंद पलक संग संग मुस्काया

खुली पलक फ़िर रुला गया!

मैं साथी तेरे, एक साथ को तेरे,

मंजिल की डगर को भुला गया!!


कभी लडे कभी संग हंसा किए!

अनजाने भाव गीत जिया किए!

तू लूट के वो लम्हों को मेरे,

मुझे विरह की अभिव्यक्ति बना गया!!

बंद पलक संग संग ...............



कभी खुशियों से था आबाद जहाँ मेरा!

अब दुःख की घटाएं घिर आयीं!!

कभी मल्हारें आंखों ने गाईं,

अब दर्द भरी कलम थमा गया!!

बंद पलक संग संग.......



जब तुम थे और था साथ तुम्हारा,

तब ये ही था संसार मेरा!!

अब अश्रु - कलम संग संसार खड़ा,

पर अपना होकर भी तू पराया बना गया!!

बंद पलक संग संग ............



आंखों मैं नीर, शब्दों मैं पीर!

चित शांत लिए पर,

भावों मैं अधीर!!

तू मन मीत को,

दर्द गीत बना गया!!

बंद पलक संग संग मुस्काया!

खुली पलक फ़िर रुला गया!!



..........एहसास!


फासले


फासले

ये फासले तेरे - मेरे!
मुझे तेरे नजदीक लाते हैं!
जब जब उठती हैं, नज़रें तेरी तरफ़......
ये कदम ख़ुद - बा - ख़ुद,
तेरी राहों पे उठ जाते हैं!!

कसमे खायीं, वादे किए ख़ुद से कई बार मगर!
जब भी भुलाना चाहा तुझे,
तेरी यादों के बादल ......
उमडे चले आते हैं!!

तुझे बेवफा कहूं भी तो कैसे,
आख़िर इतने फासलों के बावजूद...
तेरे सितम मुझ से,
शिद्दत से वफ़ा निभाते हैं!!

तू खुश रहे यूँही,
यूँही इश्क के दमन मैं झूले!
इश्क तुमसे किया ये गुनाह हमारे थे....
तभी तो अकेले हम, सजा पाते हैं!!

गुनाह के ये मोटी क़यामत तक...
दमन मैं सहेजेंगे!
फ़ना हो जायेंगे ख़ुद....
इश्क के गुलिस्तान आबाद रखेंगे!
न भुलायेंगे कभी तुझे, न भुलाने देंगे....
तेरी यादों मैं सदान जियेंगे, ये कसम खाते हैं!!
ये फासले तेरे मेरे.....
मुझे तेरे नजदीक लाते हैं..........


....एहसास!

धन्यवाद !

एहसासों के सागर मैं कुछ पल साथ रहने के लिए.....!!धन्यवाद!!
पुनः आपके आगमन की प्रतीक्षा मैं .......आपका एहसास!

विशेष : यहाँ प्रकाशित कवितायेँ व टिप्पणिया बिना लेखक की पूर्व अनुमति के कहीं भी व किसी भी प्रकार से प्रकाशित करना या पुनः संपादित कर / काट छाँट कर प्रकाशित करना पूर्णतया वर्जित है!
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित 2008